MOI DESK : फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में जहां आरोपियों से लगातार पूछताछ चल रही है वहीं ड्रग्स में शुक्रवार रात गिरफ्तार सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया के भाई शॉविक और उसके हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को मुंबई के कोर्ट ने 9 सितंबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रिमांड पर भेज दिया है। इसके बाद अब एनसीबी की तरफ से इन दोनों को रिमांड में गहन पूछताछ की जा सकती है।
सुशांत की जून में हुई मौत को लेकर ड्रग्स मामले की जांच कर रही एनसीबी की कस्टडी में आरोपी ड्रग्स तस्कर कैजान इब्राहिम को पहले ही 14 दिनों के लिए भेजा जा चुका है।
- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान : OTT प्लेटफॉर्म की स्क्रीनिंग जरूरी है, पोर्न तक दिखा दिया जाता है.
- केरल चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, राहुल के वायनाड में 4 नेताओं का इस्तीफा
- बिहार में बड़ी कार्रवाई, राज्य की सभी जेलों में एक साथ छापेमारी, मिले मोबाइल और भी चीज़े
- कांग्रेस को रास नहीं आया बंगाल में राजद-तृणमूल की दोस्ती, तेजस्वी यादव पर कांग्रेस ने कसा तंज
सुशांत केस में प्रवर्तन निदेशालय की जांच में चैट के दौरान ड्रग्स लेने, उसकी खरीददारी से संबंधित चीजें सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जांच शुरू की थी। सुशांत के पिता के.के. सिंह की तरफ से रिया चक्रवर्ती के खिलाफ 28 जुलाई को पटना में एफआईआर कराने के बाद ईडी ने इस मामले में 31 जुलाई को केस दर्ज किया था। 34 वर्षीय सुशांत राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में 14 जून को मृत पाए गए थे।
Leave a Reply