BIHAR DESK : नगर के उमाशंकर तिवारी महिला कॉलेज स्थित इनडोर स्टेडियम में सौ बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा.इसको लेकर अनुमंडल प्रशासन की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है.
इनडोर स्टेडियम की साफ-सफाई व शौचालय की व्यवस्था करने की जवाबदेही नगर प्रशासन को सौंपी गई है. अनुमंडल पदाधिकारी से मिले निर्देश पर नप प्रशासन की ओर से महिला कॉलेज स्थित इनडोर स्टेडियम की साफ-सफाई व शौचालय की व्यवस्था की कवायद शुरू कर दी गई है. नप के ईओ डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि अनुमंडल प्रशासन की ओर से मिले निर्देश के आलोक में महिला कॉलेज स्थित इनडोर स्टेडियम की साफ-सफाई कर दी गई है.
उन्होंने बताया कि आइसोलेशन वार्ड स्टेडियम के दोनों तल पर बनाया जाना है . जिसके मद्देनजर प्रशासन को मिली निर्देश पर सफाई व अन्य कार्य पूरा कर दिए गए हैं.सूचना अनुमंडल प्रशासन को दी गई है. अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर केबी सिंह का कहना है कि अनुमंडल पदाधिकारी से से आवश्यक दिशा निर्देश मांगा गया है.
Leave a Reply