Loading...
आईसीएमआर और भारत बायोटेक द्वारा तैयार वैक्सीन के दो चरणों की सफलता के बाद तीसरे चरण का परीक्षण पटना एम्स में 3 दिसंबर से होगा. एमएस डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि दो चरणों में 90 वालंटियर पर वैक्सीन का परीक्षण किया जा चुका है. अबतक किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं पाया गया है.
- BJP में शामिल होंगे मिथुन चक्रवर्ती? PM के साथ मंच शेयर की खबरों से अटकलें मजबूत
- रिया समेत 33 आरोपी, 200 गवाह! सुशांत केस में 12000 पेज की चार्जशीट दायर
- बर्ड फ्लू का केस मिलने के बाद चिकेन-अंडे की बिक्री पर रोक, अलर्ट पर प्रशासन
- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान : OTT प्लेटफॉर्म की स्क्रीनिंग जरूरी है, पोर्न तक दिखा दिया जाता है.
आईसीएमआर ने तीसरे चरण के परीक्षण की अनुमति दी है. तीसरे चरण में एम्स पटना में 1000 वालंटियर पर वैक्सीन परीक्षण करने का लक्ष्य है. पहला डोज से दूसरा डोज का अंतराल 28 दिन का होगा. 18 से 55 वर्ष तक के लोगों पर परीक्षण किया जायेगा. 0.5 एमएल यानी हाफ एमएल दवा दी जाएगी.
एम्स पटना में 9471408832, 9919688888 मोबाइल नंबर जारी करते हुए लोगों से अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन परीक्षण का हिस्सा बने और दिये गये नंबर पर संपर्क करें.
Leave a Reply