BIHAR DESK : विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के नजदीक आते ही राजनीतिक दलों का पोस्टर-होर्डिंग वार (Poster-Hoarding War) तेज होता जा रहा है. दो दिनों पहले पटना में दिखी एक नई होर्डिंग में लालू परिवार पर गढ़ा नारा ‘एक ऐसा परिवार, जो बिहार पर भार’ चर्चा में आ गया है.
इसी नारे के साथ मंगलवार को भी एक नयी होर्डिंग लगाई गई है. इसमें लालू परिवार (Lalu Family) को ‘लूट एक्सप्रेस’ (Loot Express) पर सवार दिखाया गया है. खास बात यह कि ऐसी एक होर्डिंग राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad yadav) के बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के बंगले के पास भी लगा दिया गया है.
- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान : OTT प्लेटफॉर्म की स्क्रीनिंग जरूरी है, पोर्न तक दिखा दिया जाता है.
- केरल चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, राहुल के वायनाड में 4 नेताओं का इस्तीफा
- बिहार में बड़ी कार्रवाई, राज्य की सभी जेलों में एक साथ छापेमारी, मिले मोबाइल और भी चीज़े
- कांग्रेस को रास नहीं आया बंगाल में राजद-तृणमूल की दोस्ती, तेजस्वी यादव पर कांग्रेस ने कसा तंज
लालू परिवार के खिलाफ फिर लगी नई होर्डिंग
मंगलवार को फिर लालू परिवार के खिलाफ एक नई होर्डिंग दिख रही है. ऐसे पोस्टर भी देखने को मिल रहे हैं. इनमें लालू परिवार भ्रष्टाचार (Corruption) को लेकर निशाना साधा गया है. इसमें एक बस को दिखाते हुए उसे लूट एक्सप्रेस का नाम दिया गया है. बस की छत पर लालटेन लेकर लालू व तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) खड़े हैं तो अंदर तेज प्रताप यादव, राबड़ी (Rabri Devi) और मीसा भारती (Misa Bharti) हैं. होर्डिंग पर लिखा है- एक परिवार, बिहार पर भार.
दरअसल, यह नारा दो दिन पहले जारी होर्डिंग वाला ही है. उस होर्डिंग में जेल में बंद लालू प्रसाद यादव और बाहर राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव तथा मीसा भारती को दखाया गया है. होर्डिंग में लालू को सजायाफ्ता कैदी नंबर 3351 बताते हुए नारा दिया गया- एक ऐसा परिवार, जो बिहार पर भार.
अब आरजेडी की प्रतिक्रिया का इंतजार
यह होर्डिंग किसने लगाया, इसकी चर्चा नही है. हालांकि, इतना तो स्पष्ट है कि यह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के समर्थन में है. अब इसपर आरजेडी की क्या प्रतिक्रिया आती है, यह देखना शेष है.
Source – Dainik Jagran
Leave a Reply