BIHAR DESK : राजधानी पटना में कोरोना महामारी के लगातार तेजी से फैलने के बाद अब 15 अगस्त तक लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने से इसकी संभावना जतायी जा रही है। जिले में अभी प्रतिदिन 500 से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं। फिलहाल लॉकडाउन 31 जुलाई तक है।
पटना में सोमवार को 552 नये कोरोना मरीज मिले हैं। यह लगातार चौथे दिन, जब यहां 500 से ज्यादा मरीज मिले हैं। इसके साथ ही पटना में कोरोना पाजिटिवों संख्या बढ़ कर 6,985 हो गयी। इनमें 3937 ठीक हो चुके हैं। जिले में अभी 3007 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 41 की मौत हो चुकी है।
इन्हें भी पढ़े-
खुशखबरी: लक्षण उभरने से पहले ही कोरोना का पता लगा लेगी स्मार्टवॉच
नये संक्रमितों में पीएमसीएच, सब्जीबाग, गोरिया टोली, त्रिपोलिया, सैदपुर, पटना सिटी, गायघाट, सुल्तानगंज, बाजार समिति, कदमकुंआ, कंकड़बाग गोला रोड, फुलवारी, मनेर आदि इलाकों के मरीज शामिल हैं।राज्य में लगातार दूसरे दिन 14 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की गयी।
वहीं राज्य में कोरोना के 2192 और नये केस मिले हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार को 812, शनिवार को 1048 और शुक्रवार को 332 पॉजिटिव पाये गये। यह लगातार तीसरा दिन है, जब नये केसों का आंकड़ा 2100 के पार है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 41,111 तक पहुंच गयी है।
Leave a Reply