MOI BIHAR DESK : बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को 650 कोरोना संक्रमित मिले. बुधवार शाम से गुरुवार शाम तक 24 घंटे 419 और गुरुवार शाम से रात तक की रिपोर्ट में 231 मरीज मिले. इस तरह कुल 36 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 650 हो गई. करीब ढा़ई हजार सैंपल की जांच रिपोर्ट में इतने मरीज मिले हैं.
इससे पहले शहर में 10 जुलाई को 350 संक्रमित पाए गए थे. अब पटना में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तीन हजार को पार कर 3125 हो गया है. बुधवार शाम तक संक्रमितों की कुल संख्या 2475 थी. गुरुवार शाम तक 419 मरीज मिलने के बाद संख्या 2894 हो गई. इसके बाद शाम में 231 और नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. यानी गुरुवार रात तक 36 घंटे में पटना में कुल 650 मरीज मिले.
सिविल सर्जन कार्यालय के सूत्रों के अनुसार आरएमआरआई और अन्य लैब में पेंडिंग सैंपल की जांच में तेजी के कारण संख्या बढ़ी है. दरअसल, लैब टेक्नीशियन के संक्रमित मिलने के बाद आरएमआरआई की लैब तीन दिनों के लिए बंद हो रही है, इसलिए वहां पेंडिंग सैंपल की जांच कर रिपोर्ट गुरुवार को ही जारी कर दी गई.
सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि बुधवार शाम से गुरुवार रात तक नए 650 मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 3125 हो गई है. संक्रमितों में बड़ी संख्या में अलग-अलग अस्पतालों के चिकित्सक, मेडिकल कर्मी, मेडिकल स्टाफ के अलावा मुख्य सचिव कार्यालय, रेलवे पावर हाउस के कई अधिकारी-कर्मी, बीएसएनएल, पशुपालन विभाग, राजभवन के कर्मी और अधिकारी भी शामिल हैं.
Leave a Reply