बिहार में पहले चरण के मतदान में अब सिर्फ एक दिन बचा है. ऐसे में सोमवार को सभी दलों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सीएम नीतीश कुमार आज जहां तीन जनसभाएं कर रहे हैं तो महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव ताबड़तोड़ 13 रैलियां करने वाले हैं. सोमवार सुबह चुनाव अभियान के लिए तेजस्वी अपने घर से निकले तो उनके हाथ में प्याज की माला थी.
- BJP में शामिल होंगे मिथुन चक्रवर्ती? PM के साथ मंच शेयर की खबरों से अटकलें मजबूत
- रिया समेत 33 आरोपी, 200 गवाह! सुशांत केस में 12000 पेज की चार्जशीट दायर
- बर्ड फ्लू का केस मिलने के बाद चिकेन-अंडे की बिक्री पर रोक, अलर्ट पर प्रशासन
- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान : OTT प्लेटफॉर्म की स्क्रीनिंग जरूरी है, पोर्न तक दिखा दिया जाता है.
तेजस्वी ने मीडिया के कैमरों के सामने ये माला दिखाते हुए महंगाई के मुद्दे पर बिहार और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में गरीबी और महंगाई एक साथ बढ़ रही है. खाने-पीने की चीजों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. ये माला आखिर किसको पहनाएं. ढूंढो…बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुप्पी क्यों साध रखी है.
तेजस्वी ने कहा कि आज छोटे-मोटे व्यावसायी बुरी तरह तंग और तबाह हैं. गरीबी बढ़ती जा रही है. पेट्रोल-डीजल के साथ खाने-पीने की चीजें भी महंगी होती जा रही हैं. प्याज, टमाटर हर चीज के दाम बढ़ रहे हैं. पहले प्याज 50 रुपए, 60 रुपए होता था तो ये लोग रोना रोते थे. अब तो 80 रुपए पार कर चुका है. आज गरीबों को प्रदेश और देश में कहीं नहीं पूछा जा रहा है.
गरीबों को उभारने की बजाए खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. किसान तबाह है, नौजवान बेरोजगार है और बिहार गरीब है. शिक्षा, चिकित्सा और रोजी-रोटी-नौकरी के लिए बिहार से लोग पलायन पर मजबूर हैं. भुखमरी बढ़ी है. लॉकडाउन में जो मजदूर बाहर से आए उनके पास काम नहीं है. खेती-बारी का निजीकरण किया जा रहा है. किसानों को सही मूल्य नहीं मिल रहा. अब तो बिचौलिये और प्रभावी होंगे.
Leave a Reply