बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 23 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे बिहार में लगभग सवा सात घंटे रहेंगे। भागलपुर के साथ ही गया और सासाराम में भी वे सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान आतंकी संगठनों और नक्सलियों से उनकी सुरक्षा को खतरा को देखते हुए पुलिस मुख्यालय से आईजी (सुरक्षा) ने तीनों जिलों के डीएम और एसपी के अलावा अन्य वरीय अधिकारियों को अलर्ट किया है।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है। पुलिस मुख्यालय से आईजी (सुरक्षा) ने संबंधित जिलों को अलर्ट करते हुए कई आतंकी संगठनों और नक्सलियों से पीएम की सुरक्षा को खतरा बताते हुए कड़ी नजर रखने को कहा है।
- CBSE की 10वी की परीक्षा रद्द और 12वी की परीक्षा अगले आदेश तक टला
- बड़ी खबर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के अस्पताल में हुई वैक्सीन की 320 डोज की चोरी!
- मुंबई ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता को 10 रन से हराया, दर्ज की पहली जीत
- पश्चिम चंपारण के वीटीआर में निजी वाहनों के प्रवेश पर लगी पाबंदी
तीनों ही जगह 45-45 मिनट चुनावी सभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री 23 अक्टूबर को सुबह लगभग साढ़े नौ बजे गया पहुंच जाएंगे। वहां से सासाराम के लिए रवाना होंगे। सासाराम में सुबह लगभग साढ़े दस बजे से उनका संबोधन शुरू होगा जो 45 मिनट का होगा। वहां से गया के लिए रवाना हो जायेंगे। गया में दोपहर लगभग सवा बारह बजे से एक बजे तक वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। गया में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वे भागलपुर के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर लगभग ढाई बजे भागलपुर हवाई अड्डा परिसर पहुंच जायेंगे। दोपहर 2.40 से 3.25 तक वे यहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यहां से गया के लिए रवाना होंगे और गया से शाम 4.55 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।
कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड की सुरक्षा को आईपीएस तैनात
प्रधानमंत्री की भागलपुर, सासाराम और गया में होने वाली चुनावी सभा में उनके हेलीपैड और आसपास एडवांस सिक्योरिटी लायजनिंग (एएसएल) के लिए तीन आईपीएस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति पुलिस मुख्यालय ने की है। भागलपुर में आईपीएस पंकज राज, गया में आईपीएस संजय कुमार सिंह और सासाराम में आईपीएस आदित्य राज की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
सुरक्षा पूरी तरह से चाक-चौबंद रहेगी। रविवार को सभास्थल का जायजा लिया गया है। कार्यक्रम के आयोजक को सुरक्षा और कोविड-19 को लेकर गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने को कहा गया है। पुलिस पदाधिकारियों को कार्यभार दिया गया है। – आशीष भारती, एसएसपी
Input – Live Hindustan
Leave a Reply