उत्तरी कश्मीर में शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना (बार्डर एक्शन टीम) की इस नापाक हरकत का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसके 11 सैनिक मार गिराए. सरहद पार आतंकियों के लांचिंग पैड, बंकर, आयुध और तेल डिपो को तबाह कर दिया. इस बीच उड़ी से गुरेज तक देश के दुश्मनों के नापाक मंसूबों को नाकाम करते हुए पांच जवान शहीद हो गए.
- गांव की शराब दुकान के लिए लगी अरबों रुपये की बोली! जाने पूरा मामला
- 11 जिलों में आंधी-वज्रपात के साथ बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट
- जारी हुआ IPL 2021 का पूरा शेड्यूल, 9 अप्रैल को आगाज, 30 मई को फाइनल
- कोलकाता में भाजपा में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती, लगे जय श्रीराम के नारे
भारत की तरफ से की गई कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को समन भेजा है. न्यूज एजेंसी प्रेट्र के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने देर रात बयान जारी कर कुबूला कि भारतीय सेना की कार्रवाई में उसे काफी नुकसान हुआ है. उसने एक सैनिक के मारे जाने और पांच के घायल होने की पुष्टि की है.
भारत के तीखे हमले से बौखलाए पाक ने तोप और मोर्टार से गोले दागे. इसमें सेना ही नहीं, आम लोगों को भी निशाना बनाया. इस दौरान चार आम नागरिकों की जान चली गई. सेना से कई जवानों सहित आम नागरिक भी घायल हुए हैं. नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर युद्ध जैसे हालात बन गए हैं. जानकारों का कहना है कि सरहद पर कई सालों बाद ऐसे हालत बने हैं.
दूसरी बार में आठ मारे
पड़ोसी देश की इस हरकत के बाद भारतीय जवानों ने दूसरी बार पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर भारी तबाही मचाई. नौगाम और गुरेज के सामने पाक सेना का आयुध डिपो, ईंधन डिपो, एक चौकी व एक बंकर के अलावा आतंकियों के दो लांचिंग पैड को तबाह कर दिया.
हाजीपीर सेक्टर में एक पाक चौकी को ध्वस्त कर दिया. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, मगर सूत्र बताते हैं कि जवाबी कार्रवाई में उसके आठ सैनिक भी मारे गए हैं. इस तरह भारतीय सेना ने पाक के कुल 11 सैनिक मार गिराए.
वीडियो जारी कर सेना ने पेश की वीरता की तस्वीर
भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई के कई वीडियो जारी किए हैं. इसमें उसने पाकिस्तान में मचाई तबाही और देश की सेना की वीरता की तस्वीर सभी के सामने पेश की है. उधर, भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के पाकिस्तान में बनाए गए वीडियो भी वायरल हुए हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एलओसी के पार कई पाकिस्तानी ठिकाने और बंकर नष्ट हो गए हैं.
Leave a Reply