Loading...
BIHAR DESK : कंगना रनोट मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और संजय राउत के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है. 17 सितंबर को सीजेएम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई होगी. इसमें कोर्ट यह करेगा कि उद्धव और राउत के खिलाफ केस चलेगा या नहीं. मुजफ्फरपुर के पक्की सराय चौक निवासी सामाजिक कार्यकर्ता एम राजू ने यह परिवाद दायर किया है.
- Kalyan Result Todays: कल्याण रिजल्ट आज का ओपन क्लोज
- BJP में शामिल होंगे मिथुन चक्रवर्ती? PM के साथ मंच शेयर की खबरों से अटकलें मजबूत
- रिया समेत 33 आरोपी, 200 गवाह! सुशांत केस में 12000 पेज की चार्जशीट दायर
राजू ने ठाकरे और राउत पर कंगना के खिलाफ गलत कमेंट और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. दोनों पर कंगना को हत्या की धमकी देने का आरोप है. याचिकाकर्ता का कहना है कि इस तरह का बयान देना गलत था. बिना कोर्ट के इजाजत के बीएमसी ने उनके ऑफिस में जेसीबी लगाकर नाजायज तरीके से बिल्डिंग को ढा दिया.
Leave a Reply