Loading...
BIHAR DESK : यूरिया के कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर थोक व खुदरा विक्रेताओं पर एफआईआर दर्ज होगी. हर हाल में सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही यूरिया की बिक्री होनी चाहिए. उक्त निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी विजय प्रकाश ने थोक उर्वरक विक्रेताओं के बैठक में कही.
उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आवंटन में गड़बड़ी कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी. प्राइवेट या सरकारी कोई भी यूरिया उचित मूल्य पर किसानों को मिलनी चाहिए. थोक विक्रेताओं को आदेश दिया कि उनके अधिन व्यवसाय करने वाले खुदरा विक्रेताओं पर अंकुश रखे. एक ही आधार नम्बर बार-बार इंट्री नहीं होनी चाहिए.
पॉश मशीन से ही उर्वरक की बिक्री होनी चाहिए. उन्होंने इफको के अधिकारियों को मिटिंग में नहीं आने पर कड़ी आपत्ति जतायी. वैसे इसे लेकर लगभग विक्रेताओ ने यूरिया बेचने पर रोक लगा दी है|
Leave a Reply
View Comments