ग्रहों की स्थिति – मंगल मेष राशि में हैं. शुक्र और राहु मिथुन राशि में हैं. सूर्य और बुध सिंह राशि में हैं. केतु और गुरु धनु राशि में हैं. शनि और चंद्रमा मकर राशि में हैं. शनि और चंद्रमा का अस्पष्ट विषयोग बना हुआ है. चूंकि शनि वक्री हैं इसलिए अस्पष्ट है. गुरु भी वक्री हैं. मंगल और सूर्य स्वग्रही हैं. ग्रहों की स्थिति मध्यम बनी हुई है.
- चारा घोटाला में लालू प्रसाद की जमानत रद्द कराने सुप्रीम कोर्ट जाएगी CBI
- जेल से छूटे लालू यादव, झारखंड हाई कोर्ट ने दी जमानत
- चारा घोटाला केस में राहत: लालू यादव को मिली जमानत, जेल से होंगे रिहा
- बिहार में आज होगा अहम फैसला! लगेगा लॉकडाउन या होगा नाईट कर्फ्यू
राशिफल-
मेष – संघर्ष के साथ व्यवसायिक क्षेत्र में आप आगे बढ़ेंगे. स्वास्थ्य आपका बहुत अच्छा है क्योंकि मंगल स्वग्रही होकर आपके स्वास्थ्य भाव में बैठे हैं. पंचम भाव में सूर्य स्वग्रही हैं. बिल्कुल नायक-नायिका की भांति चमकते दिख रहे हैं आप. जीवन में तरक्की कर रहे हैं. सारी चीजें बहुत अच्छी चल रही हैं. संघर्ष है थोड़ा सा. नौकरी-चाकरी में हो सकता है कि कुछ विपरीत दिख हो लेकिन होगा आपके पक्ष में. ऐसे भी आप विपरीत परिस्थितियों में साहस के साथ अडिग खड़े रहते हैं. इस बार भी ऐसा ही होगा. आप जीत जाएंगे. शनिदेव की अराधना करते रहें.
वृषभ – भाग्यवश कोई काम बनेगा. धार्मिक यात्रा सम्भव है. धर्म-कर्म में भाग लेंगे. स्वास्थ्य और प्रेम की स्थिति मध्यम रहेगी. लेकिन प्रेम, सौभाग्य और संतान में कोई तकलीफ वाली बात नहीं होगी. स्वास्थ्य पर जरूर ध्यान दें. संक्रमण की आशंका रहेगी. चोट लग सकती है किसी विपरीत परिस्थिति में जा सकते हैं. इस बात का सिर्फ ध्यान दें. बाकी आज का दिन सुखद है. सम्मान पर कोई ठेस न लगे इसका ध्यान रखिएगा. आप संवेदनशील व्यक्ति हैं. प्रेम आपको पसंद है. शौकीन व्यक्ति हैं. ये सारी चीजें बनी रहेंगी. परेशान न हों. मां काली की अराधना करें.
मिथुन – विपरीत परिस्थितियां चल रही हैं. हर मामले में. स्वास्थ्य, प्रेम सभी मामलों में विपरीत परिस्थितियां हैं. व्यवसाय साथ देता रहेगा. लेकिन आपको जो पसंद है उसमें कमी आएगी. पसंदीदा चीजों में कमी आप बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं उसमें कमी आएगी. धैर्य के साथ काम करिए. आप वीर हैं. साहस के साथ आगे बढ़ जाएंगे. गणेश जी की वंदना करते रहें.
कर्क – जीवन में तरक्की करते आ रहे हैं. जबसे मंगल की पोजिशन अच्छी हुई है तबसे आप निरंतर अच्छे दिनों की ओर बढ़ते जा रहे हैं. अभी आपको अपने साथी, पार्टनर पर ध्यान रखना है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य, अपने उदर पर ध्यान देना है. व्यवसायिक स्थिति आपकी ठीक चलेगी. नीली वस्तु का दान करें. भगवान शिव की अराधना करें.
सिंह – शत्रु परास्त होंगे. उनकी एक नहीं चल पाएगी. लेकिन जीवनसाथी के साथ कुछ विपरीत न हो इसका ध्यान रखें. स्वास्थ्य अच्छा है. प्रेम की दृष्टि से अच्छी स्थिति नहीं है. क्रोध स्वभाव में है. उस पर नियंत्रण रखें. सूर्यदेव को जल देते रहें.
कन्या – मनभेद अच्छा नहीं होता है. मतभेद ठीक है. मन को सम्भालिए. प्रेम दो-चार दिनों की बात नहीं होती. जीवन पर्यन्त की बात होती है. एक-दो दिन सम्भाल कर चलें. संतान पक्ष पर ध्यान दें. अभी कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें. स्वास्थ्य ठीक-ठाक, प्रेम मध्यम और व्यापार की स्थिति चलती रहेगी. परेशान न हों पीली वस्तु का दान करें.
तुला – घरेलू चीजों को शांत होकर निपटाएं. भूमि-भवन-वाहन की खरीदारी को फिलहाल टाल दें. घरेलू चीजों को शांत होकर निपटाएं. मां के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें. भावुकता आपकी निशानी है लेकिन अति भावुकता से बचें. शनिदेव की अराधना करते रहें. स्वास्थ्य पर ध्यान दें.
वृश्चिक – आप प्रयत्नशील हैं. यह खाली नहीं जाएगा. आप आगे बढ़ रहे हैं. रोजी-रोजगार में नए अवसर आपको मिल रहे हैं. कठिन परिश्रम आपकी निशानी है. स्वास्थ्य अच्छा, प्रेम मध्यम, व्यापार ठीक ठाक चलता रहेगा. हरी वस्तुओं का दान करते रहें.
धनु – मुख रोग के शिकार हो सकते हैं. नेत्र या सिर में पीड़ा हो सकती है. अपनों से उलझने की कोशिश बिल्कुल न करें. नुकसान हो सकता है. जुआ, सट्टा, लाटरी में पैसे न लगाएं. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. काफी नकारात्मकता है इन दिनों लेकिन उबरना जानते हैं आप. साहस के प्रतीक हैं. निर्णय आपका अच्छा होगा और प्रेम साथ देगा इसलिए आगे बढ़ जाएंगे आप. व्यवसायिक दृष्टिकोण से मध्यम से बेहतर की ओर आप जाने लगेंगे. गणेश जी की वंदना करें.
मकर – नरम-गरम बना रहेगा लेकिन आप भी बने रहेंगे. थोड़ी समस्या जरूर दिख रही है. बस स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम में ज्यादा चिंता न करें. व्यापारिक दृष्टिकोण से भी आप धीरे-धीरे संवर जाएंगे. मां काली की अराधना करते रहें.
कुंभ – मन अज्ञात भय से परेशान रहेगा. विपरीत लिंगी सम्बन्धों में आप थोड़े परेशान रहेंगे. लेकिन कोई समस्या नहीं है. धीरे-धीरे निकल जाएंगे आप. भाग्य पर ध्यान दीजिए. आप कर्मठ व्यक्ति हैं, निकाल लेंगे. सब ठीक हो जाएगा. प्रेम, व्यवसायिक स्थिति मध्यम है. फिर भी आप निकल जाएंगे. गणेश जी की शरण में बने रहें.
मीन – आर्थिक स्थिति सुलझेगी. भ्रामक समाचार की प्राप्ति होगी. यात्रा में तकलीफ की आशंका है. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम भ्रामक, व्यवसायिक स्थिति ठीक चलती रहेगी. पीली वस्तु पास रखें.
Leave a Reply