बिहार के 25 डाकघरों में एटीएम लगेंगे. केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस बात की घोषणा की है. फिलहाल बिहार के 44 डाकघरों में एटीएम हैं. रविशंकर प्रसाद ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए नवसृजित पटना साहिब डाक प्रमंडल का लोकार्पण किया है.
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नवसृजित पटना साहिब डाक प्रमंडल के अलावा लोहियानगर प्रधान डाकघर, नवनिर्मित बेगूसराय प्रधान डाकघर भवन, मुजफ्फरपुर पार्सेल हब का लोकार्पण एवं खुशरूपुर उप डाकघर भवन, भागलपुर डाक क्षेत्रीय कार्यालय भवन का शिलान्यास किया.
- बिहार में बड़ी कार्रवाई, राज्य की सभी जेलों में एक साथ छापेमारी, मिले मोबाइल और भी चीज़े
- कांग्रेस को रास नहीं आया बंगाल में राजद-तृणमूल की दोस्ती, तेजस्वी यादव पर कांग्रेस ने कसा तंज
- खुशखबरी! आज से बिहार में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, सीएम नीतीश दिखाएंगे हरी झंडी
- नीतीश ने पूरा किया चुनावी वादा, सभी बिहारवासियों फ्री लगेगी वैक्सीन
इस मौके पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कोरोना काल में डाकघरों ने काफी अच्छा काम किया है. इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से कुल 629 करोड़ रुपए भुगतान किया गया, जिसमें लॉकडाउन में सिर्फ 437 करोड़ रुपए 25 लाख लोगों के बीच वितरित किये गए. आधार लिंक से 350 करोड़ रुपए भुगतान किए गए. पूरे देश में 10 हज़ार 133 टन दवा किट्स उपकरण बांटे गए. पूरे देश में 260 वीमेन डाकघर खोले गए, जिसमें पटना में एक और श्रीनगर में एक डाकघर है.
समारोह में संजीव चौरसिया, विधायक नितिन नवीन, पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव,नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, सांसद अजय निषाद, अजय मण्डल विधायक अरुण कुमार सिन्हा रणविजय सिंह, रजनीश कुमार, नितिन नवीन संजीव चौरसिया चीफ पोस्ट मास्टर अनिल कुमार शामिल थे.
Leave a Reply