SPORTS DESK: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021 New Rule) का आगाज 9 अप्रैल से हो रहा है| दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग को जीतने की तैयारियां सभी टीमों ने शुरू कर दी है| कोरोना के चलते पिछले साल यूएई में हुआ ये टूर्नामेंट इस बार भारत में ही हो रहा है| पहला मुकाबला चेन्नई में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा|


वैसे आपको बता दें 14वें सीजन के आगाज से पहले बीसीसीआई ने टूर्नामेंट का एक बड़ा नियम बदल दिया है| इस बदलाव के चलते टीमों को मुसीबत हो सकती है|
दरअसल बीसीसीआई ने नियम बनाया है कि अब हर टीम को 90 मिनट में अपने 20 ओवर पूरे करने होंगे| इससे पहले नियम था कि 20वां ओवर 90 मिनट में शुरू किया जाए लेकिन अब डेढ़ घंटे के अंदर हर हाल में निर्धारित 20 ओवर खत्म करने होंगे| 90 मिनट में टीमों को ढाई-ढाई मिनट के दो टाइम आउट मिलेंगे| मतलब टीमों को 85 मिनट में कुल 20 ओवर फेंकने होंगे| इस हिसाब से एक घंटे में हर टीम को 14|11 ओवर फेंकने होंगे|
मुश्किल में फंस सकती हैं टीमें
बीसीसीआई ने जो 20 ओवर फेंकने का नया नियम बनाया है वो हर टीम के लिए मुश्किल का सबब है| दरअसल एक घंटे में 14|11 ओवर फेंकना एक चुनौती हो सकती है| अगर ऐसा नहीं हुआ तो टीमों की मैच फीस कट सकती है|
Leave a Reply