राजधानी दिल्ली समेत बिहार और उत्तर भारत के लोगों को कड़ाके की सर्दियों का सामना करना पड़ा रहा है. इस बार जनवरी के महीने में रविवार का दिन सबसे ठंडा रहा. अब अगले चार दिनों तक दिल्लीवासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा.
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार दिनों तक दिल्ली में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. इस दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. सुबह के समय खासतौर पर दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर जैसी स्थिति बनने की संभावना है. कोहरे और बर्फीली हवाओं के चलते को सर्दी का सितम झेलना पड़ेगा.


प्रादेशिक मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सतह से 300-400 मीटर ऊपर कोहरे की एक परत बनने के चलते धूप बेहद कमजोर हो रही है. मौसम विभाग की तकनीकी भाषा में इसे अपलिफ्टेड फॉग कहा जाता है. धूप नहीं निकलने के चलते दिन के समय तापमान में तेजी से इजाफा नहीं हो रहा है. इसके चलते दिन के समय भी लोगों को खासी ठंड झेलनी पड़ी.
मौसम विभाग के मयूर विहार केन्द्र में रविवार के दिन अधिकतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सबसे कम है. जबकि, रिज केन्द्र में अधिकतम तापमान 14.3 और पालम में 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
Leave a Reply