बीएसएनएल लगातार प्राइवेट ऑपरेटर्स को टक्कर देने के लिए नए-नए प्लान लॉन्च करती आ रही है. कंपनी हाल ही में 49 रुपये का नया स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV-49) लेकर आई है. इस एसटीवी को कंपनी 1 सितंबर से ऑफर कर रही है. सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने इस प्लान को सीमित समय के लिए लॉन्च किया है. कंपनी के इस प्लान की खास बातें हम आपको बताते हैं.
वाउचर के बेनिफिट्स
बीएसएनएल के इस खास प्लान में 2 जीबी डेटा को साथ लेकर आता है. इस प्लान में कंपनी कॉलिंग के लिए यूजर को 100 मिनट फ्री दे रही है. जब ये फ्री मिनट्स खत्म हो जाएगी चो यूजर प्रति मिनट 45 पैसे की दर से कॉलिंग कर पाएगा. इस प्लान में 100 फ्री एसएमएस मिलेंगे. इतने सारे बेनिफिट्स के साथ आने वाला ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. प्लान को ऐक्टिवेट करने के लिए सेल्फकेयर कीवर्ड – ‘STV COMBO 49’ है. कंपनी इस प्लान को 90 दिनों तक ऑफर करने वाली है.
बीएसएनएल इकलौती ऐसी कंपनी है जो ऐसा कोई प्लान ऑफर कर रही है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए खास है जो कम दिनों में ज्यादा बेनिफिट चाहते हैं वो भी कम दामों में. ये प्लान बीएसएनएल नंबर को ऐक्टिव रखने के लिए भी काफी बेहतर है. इस प्लान की कीमक भी कम है. ये प्लान उन स्थितियों के लिए भी बेहतर जब आपको अचानक ही डेटा या कॉलिंग करने की जरूरत पड़ती है.
बीएसएनएल के अन्य प्लान
बीएसएनएल ऐसे अन्य कई प्लान ऑफर करता है जिनकी कीमत 100 रुपये से भी कम हैं. 94 रुपये और 95 रुपये में ऐसे दो प्लान हैं जिन्हें कंपनी ने जुलाई में लॉन्च किया था. ये प्लान्स 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं, प्रीपेड वाउचर्स की मदद से इसे एक्सटेंड भी किया जा सकता है. दोनों प्लान में 3जीबी डेटा के साथ कॉलिंग के लिए 100 फ्री मिनट्स मिलते हैं.
Input – Live Hindustan
Leave a Reply