चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी हुवावे (Huawei) ने अपना दूसरा फोल्डेबल फोन Mate X2 पेश कर दिया है. कंपनी दो साल पहले अपना पहला फोल्डेबल डिवाइस Huawei Mate X लाई थी. नए स्मार्टफोन के डिजाइन में भी कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं. Huawei Mate X2 में दूसरी स्क्रीन बाहर की तरफ दी गई है, जिसका इस्तेमाल फोन फोल्ड होने पर किया जा सकेगा. खास बात यह भी है कि इस बार स्क्रीन अंदर की ओर फोल्ड होती है. तो आइए जानते हैं फोन की ज्यादा डीटेल्स (huawei mate x2 foldable phone specifications)
Table of Contents
4500mAh की बैटरी और 55W चार्जिंग


डिवाइस का प्राइमरी डिस्प्ले 8 इंच का है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट वाली OLED स्क्रीन है. यह 2480 x 2200 पिक्सल रेजॉलूशन और 413 ppi पिक्सल डेंसिटी वाला डिस्प्ले है. बाहर का डिस्प्ले 6.45 इंच वाला है और यह भी 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस डिस्प्ले का रेजॉलूशन 2700 x 1160 पिक्सल है. कंपनी की मानें तो फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
50MP का प्राइमरी कैमरा
हुवावे मेट एक्स 2 में कंपनी का इन-हाउस Kirin 9000 प्रोसेसर दिया गया है, जो पिछले साल Mate 40 Pro में भी देखने को मिला था. यह एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. फोन में 8 जीबी की रैम के साथ 256 जीबी और 512 जीबी के स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं. यह 5जी नेटवर्क सपोर्ट करने वाला फोन है, जिसका वजन 295 ग्राम है. इसमें गूगल प्ले सर्विस का सपोर्ट नहीं मिलता.
Huawei Mate X2 Foldable Phone Price in India
Huawei Mate X2 smartphone price in India is likely to be Rs 192,900. Huawei Mate X2 is rumoured to be launched in the country on July 12, 2020 (Unofficial).
Also Read:-
- Infinix Smart HD 2021 Price in India
- Xiaomi Mi MIX Alpha price in India 5G Concept (Full Specifications Details)
- Redmi 9i हुआ लॉन्च, पहले जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
- Redmi Note 9 Review, Specifications, Price in India (Full Details of Budget Phone)
- Infinix S5 Pro Smartphone Full Review in Hindi
Leave a Reply