MOI DESK : रिलायंस Jio ने दो सबसे सस्ते प्लान्स को बंद कर दिया है। ये प्लान 49 और 69 रुपये के हैं और दोनों ही प्लान प्रीपेड हैं। ये प्लान जियो फोन यूजर्स के लिए थे।
बता दें कि इन दोनों प्लान को इसी साल फरवरी में कंपनी ने जारी किया था और अब महज छह महीने के अंदर इन प्लान्स को बंद कर दिया है। ये प्लान अब रिलायंस Jio की वेब पोर्टल से हटा लिये गए हैं। इसका सीधा मतलब है कि यूजर्स अब 49 और 69 का रिचार्ज नहीं करा पाएंगे। जब रिलायंस ने इन प्लान्स को लॉन्च किया था तब इन्हें शॉर्ट टर्म प्लान नाम दिया गया था।
69 के प्लान में 7GB डेटा था जो पूरी वैलिडिटी के लिए मान्य होता था। इसके साथ ही इस प्लान में 15 फ्री एसएमएस और जियो से जियो फ्री कॉलिंग मिलते थे। नॉन जियो कॉलिंग के लिए इसमें 150 मिनट दिये जाते थे।
49 रुपये के प्लान की बात करें, तो इसके तहत यूजर्स को 14 दिन की ही वैलिडिटी दी जाती थी। हालांकि इसमें 2GB ही डेटा दिया जाता था। इसके साथ जियो फोन यूजर्स को जियो ऐप्स का ऐक्सेस भी होता था। ये दोनों सस्ते प्लान्स थे और फिलहाल इन प्लान्स के बदले कोई और प्लान लांच नही किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अब रिलायंस जियो फोन यूजर्स के लिए प्लान की शुरुआत न्यूनतम 75 रुपये से होगी। इस प्लान के तहत 28 दिन की वैलिडिटी और 3GB डेटा के साथ ही 50 एसएमस और जियो टू जियो फ्री कॉलिंग होगी।
Leave a Reply