BIHAR DESK : पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के पश्चिमी चंपारण में सदियों से थारू आदिवासी समाज के लोग 60 घंटे के लॉकडाउन या उनके ही शब्दों में कहें तो ‘60 घंटे के बरना’ का पालन करते हैं. प्रकृति की रक्षा के लिए बरना को थारू समाज के लोगों ने अपनी परंपरा का हिस्सा बना लिया है और ये सदियों से है. इस दौरान न कोई गांव में आता है, न ही कोई अपने घरों से बाहर निकलता है.’
- CBSE की 10वी की परीक्षा रद्द और 12वी की परीक्षा अगले आदेश तक टला
- बड़ी खबर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के अस्पताल में हुई वैक्सीन की 320 डोज की चोरी!
- मुंबई ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता को 10 रन से हराया, दर्ज की पहली जीत
- पश्चिम चंपारण के वीटीआर में निजी वाहनों के प्रवेश पर लगी पाबंदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि थारु समाज के लोग ये मानते हैं कि अगर वो बाहर निकले या कोई बाहर से आया तो उनके आने-जाने से, लोगों की रोजमर्रा की गतिविधियों से, नए पेड़-पौधों को नुकसान हो सकता है. बरना की शुरूआत में भव्य तरीके से हमारे आदिवासी भाई-बहन पूजा-पाठ करते हैं और उसकी समाप्ति पर आदिवासी परंपरा के गीत, संगीत, नृत्य जमकर के होते हैं.
पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में कहा कि अन्नदाता को नमन है. किसान को नमन है. किसानों ने कोरोना जैसे कठिन समय में अपनी ताकत को साबित किया है. हमारे देश में इस बार खरीफ की फसल की बुआई पिछले साल के मुकाबले 7 प्रतिशत ज्यादा हुई है. यही नहीं प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के आखिर में कहा कि कोरोना तभी हारेगा जब आप सुरक्षित रहेंगे, जब आप ‘दो गज की दूरी, मास्क जरूरी’, इस संकल्प का पूरी तरह से पालन करेंगे.
Leave a Reply