Hey Buddy! स्वागत है आपका Mints of India ब्लॉग में| तो इस ब्लोग्पोस्ट में हम जानने वाले है Realme 6 Smartphone के बारे में| और ये Realme 6 Review in Hindi क्या है? और क्या यह Realme 6 का फ़ोन हमारे लिए बेहतर होगा इस Price में| तो इन सभी बातो को हम इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक जानेंगे|
Read – Redmi Note 8 Smartphone
Realme जो कि एक स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनी है। जो की india की फेमस कम्पनियो में से एक है । इसी REALME कम्पनी ने कुछ दिन पहले अपना एक Smartphone Realme 6 लंच किया है। यह फ़ोन Realme 5 का सक्सेसर है । इस फ़ोन में कुछ Highlight फीचर दिए गए है । जो कि इस price में सभी कम्पनीया अपने फोन्स ने नही देती है। तो चलिए इस फोन के फीचर के बारे में जानते है।
Brand | Oppo |
Sub Brand | Realme |
Model Name | Realme 6 |
Display | Full HD+6.5 inch & LCD Display |
Slot | Dedicated Sim Slot (2 Sim+Memory) |
Processor | Octa-Core MediaTek Helio G90T |
OS | Android 10 |
Primary Camera | 64MP+8MP+2MP+2MP |
Front camera | 16MP AI Camera |
Battery | 4300mAh |
RAM & ROM | 4GB/64GB & 6GB & 8GB/128GB |
UI | Realme UI |
Sensor | Fingerprint, Proximity, Gyroscope |
Table of Contents
Realme 6 Smartphone Full Review in Hindi
So दोस्तों अभी मैंने उपर इस Realme 6 के specification के बारे में बताया है| तो अभी हम निचे इस Realme 6 के Review के बारे में हिंदी में जानेंगे| तो अधिक जानकारी के लिए निचे और ज्यादा पढ़े|
Read – Infinix S5 Pro Smartphone Review
Realme 6 Display
दोस्तो इस फ़ोन में 6.5 inch का FULL HD+ ips डिस्प्ले के साथ- साथ । पंच होल वाला Display देखने को मिलता है। और दोस्तो इस फोन में 90HZ Smooth वाला display मिलता है।यह फोन पंच होल वाला Display होने के कारण आपके फ़ोन को सामने से देखने में एक अच्छा look प्रोवाइड करता है।
Realme 6 Camera
अगर बात करे इसके कैमरा के बारे में, इस फ़ोन के back पैनल पे आपको QUAD कैमरा दिया गया है। मेन कैमरा 64mp + 8mp +2mp + 2mp का है। 8mp वाला कैमरा Ultra Wide engle लेंस है ,और 2mp micro कैमरा लेंस । और 2mp वाला def सेंसर है।
अभी जो नैने ऊपर बताया है। की इसमे आपको 64 mp वाला कैमरा मिलता है|
यही इस फोन का highlight फीचर है । जो की इस price के सिर्फ ईसी फोन में मिलता है। और बात करे Front यानी की Selfe कैमरा के बारे में इसमे 16mp का पंच होल वाला सुपर Selfe कैमरा दिया गया है।
Realme 6 Battery
इसमे मिलता है 4300mah की बड़ी बैटरी जो की आपको एक दिन का बैटरी बैकअप आराम से दे देगा । और ज्यादा खुस होने की बात यह है की फोन के साथ आपको Box में 30w का सुपर फ़ास्ट चार्जर मिलता है। यानी की आपको अपने फोन को सिर्फ 1 घंटे में पूरा चार्ज करके पूरा दिन use कर पाएंगे।
Realme 6 Processor
बात अति है processor की तो इस फोन में दिया गया है। Midiatek का Helio G90T वाला हार्ड Geming Processor मिलता है, जो कि इस फोन की Highlight फीचरों में से एक है।
इस फोन में Powerfull processor कारण आपके फोन में हेवी useses के बाद भी फोन में कोई प्रॉब्लम नही होगा । चाहे आप क्यों न दिन भर PUBG जैसे हेवी games खेले । आपको इस फोन में कोई इसु देखने को नही मिलेगा । यह processor 10nm वाला Octa Core वाला प्रोसेसर है।
Realme 6 RAM & ROM
आपको मिलता है , इस फोन में 4gb ram एंड 64gb इंटरनल स्टोरेज। इसमे और भी वेरियंट उपलब्ध है जैसे-6gb/64gb एंड 6gb/128gb दोस्तो आप इस फोन में 256gb तक का मेमोरी कार्ड अलग से लगा के स्टोरेज को बढ़ा सकते है।
Realme 6 Colors
यह फोन 2 कलर्स में देखने को मिलता है । दोने कलर्स बहुत ही shanyi लगता है। अच्छे कलर्स के कारण यह फोन प्रीमियम look देखने को मिलता है।
1.Comet White
2. Comet Blue
Realme 6 Sim Card
दोस्तो अगर आपके पास कोई फोन है , और उसमे Highbrid सिम कार्ड वाला ऑप्सन हो तो । तो आप सोचते जरूर की कास इसमे 2 सिम कार्ड pluse एक memory कार्ड वाला ऑप्सन होता तो अच्छा होता । तो आपको निरास होने की जरूरत नही है। इसमे आपको Dediketed सिम कार्ड वाल ऑप्सन मिलता है । मतलब आप 2 सिम + 1 मेमोरी कार्ड वाला ऑप्सन मिलता है।
Realme 6 Design & Biometric Authentications
यह फोन फ्रंट और बैक दोनो ओर Glass boddy के साथ-साथ Back में Comet Design मिलता है। Realme 6 इस फोन को Unlock करने के लिए आपको मिलता है । फिंगरप्रिंट Sensor & face unlock वाला ऑप्सन । इस फोन की Highlight फीचरों में से एक यह भी है, की इस फोन में आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट वाला ऑप्सन देखने को मिलता है । आजकल के सभी फोन्स में यह ऑप्सन नही मिलता है। क्यों की बहुत सारे ऐसे भी फोन है । जिसमे back पैनल पे ही फिंगरप्रिंट वाला ऑप्सन मिलता है।
Realme 6 OS
बात करते है OS की तो यह फोन आपको Realme का UI के साथ ही मिलता है।
Realme 6 Box Content
दोस्तो बॉक्स में आपको देखने को मिलता है । Realme 6 स्मार्टफोन और फोन की सुरक्षा के लिए TPU Case (Back cover) साथ ही 30W का Flash Charger & USB Type C वाला Data Cable सिम Tool kit एंड कुछ Documentaion। इस फोन में आपको किसी भी प्रकार का Headphone नही मिलता है।
Realme 6 Price in India
So दोस्तों अब बात करते है इस smartphone के इंडियन प्राइस के बारे में| अगर बात करे 4GB/64GB Variant की तो यह आपको 13,999 रु में मिल जायेगा| और वही बात करे हम 6GB/128GB Variant की तो इसका प्राइस 15,999 रु है| और साथ ही 8GB/128GB Variant का प्राइस 16,999 रु है|
Conclusion – आपको यह Realme 6 Smartphone Full Review in Hindi सबधित पोस्ट कैसा लगा| निचे कमेंट करके अपनी राय जरुर दे| साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे| ताकि आपके दोस्त भी इसके बारे में जान सके|
Leave a Reply