Hey Buddy! स्वागत है आपका Mints of India ब्लॉग में| तो इस ब्लोग्पोस्ट में हम जानने वाले है Realme C3 Smartphone के बारे में| और ये Realme C3 Full Review in Hindi क्या है? और क्या यह Realme C3 का फ़ोन हमारे लिए बेहतर होगा इस Price में| तो इन सभी बातो को हम इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक जानेंगे|
Read – Infinix S5 Pro Smartphone Review
जैसा की दोस्तो सभी को पता है , की Realme का जो C Series है यह सीरीज india में बहुत ही ज्यादा पपुलर है । क्योंकी यह Budget Smartphone Series है। and अबकी बार Realme लेकर आया है । अब तक का बजट किंग Smartphone Realme C3, इस फोन में कुछ हाईलाइट फीचर्स है, जो इस फोन को और भी पपुलर बनाता है। विस्तार से जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े।
Brand | Oppo |
Sub Brand | Realme |
Model Name | Realme C3 |
Display | HD+ 6.52 inch (16.56 cm) & LCD Display |
Slot | Dedicated Sim Slot (2 Sim+Memory) |
Processor | MediaTek Helio G70 Octa-Core |
OS | Android 10 |
Primary Camera | 12MP+2MP |
Front camera | 5MP |
Battery | 5000mAh |
RAM & ROM | 3GB/32GB & 4GB/64GB |
UI | Realme UI |
Sensor | Face Unlock, Proximity, Gyroscope |
Table of Contents
Realme C3 Smartphone Full Review in Hindi
So दोस्तों अभी मैंने उपर इस Realme C3 के specification के बारे में बताया है| तो अभी हम निचे इस Realme C3 के Review के बारे में हिंदी में जानेंगे| तो अधिक जानकारी के लिए निचे और ज्यादा पढ़े|
Read – Redmi Note 8 Smartphone
Realme C3 Display
दोस्तो आजकल सभी को बड़ा फ़ोन ज्यादा तर पसन्द आता है। क्योंकि बड़े फ़ोन में वीडियो देखने का मज़ा ही अलग आता है, इस फ़ोन में 6.5 इंच का HD+ iPS वाला Display दिया गया है । With Mini Drop FullScreen ये जो स्क्रीन है यह आपको बहुत पसंद आएगा !
यह फोन आपको gorilla glass के प्रोटेक्सन के साथ आता है।
Realme C3 Camera Features
यह फोन बजट रेंज का है! यह बात ध्यान में रखते हुवे कम्पनी की तरफ से फोन दिया गया है। Ai Dual Rear कैमेरा जो की 12mp +2mp का है। जिससे की आप अच्छी तस्वीरे खीच पाएंगे । और बात करे अगर फ्रंट यानी की Selfe कैमरा की तो 5mp का selfe कैमरा दिया गया है । 5mp वाले कैमरा से भी आप अपनी अच्छी वाली सेल्फी ले पाएंगे । इस फोन के कैमरे से आप Slow motion वाले videos सूट कर पाएंगे क्योंकि इसमे Slowmotion वाला ऑप्सन है ।और भी ऑप्सन है, जैसे की – night mode , HDR & Chroma Boost आदि ।
Realme C3 Battery
अब बात अति है, बैटरी की इस फोन में मिलता है ! 5000 mAh की बड़ी बैटरी जो की आपको हेवी uses के बाद भी आपको 1 से 1/2 दिन का बैटरी Backup दे देगा । बैटरी के मामले में यह फोन आपको निराश कभी नही होने देगा ! यह इस फोन की हाईलाइट फीचर्स में से एक है! दोस्तो इसमे Reverse Charging का भी ऑप्सन मिलता है। यानी की आप अपने smartphone से दूसरे फोन को भी चार्ज कर पाएंगे एकदम इजी तरिके से ।
Read – Realme 6 Smartphone
Realme C3 Processor
इस फोन की Highlight फीचरों में सबसे ज्यादा पपुलर इसका Processor है! जो की World’s Frist Media Tek का Helio G70Ai वाला Processor है! इसी फीचर के कारण यह फोन बजट किंग स्मार्टफोन कहलाता है। बात करे प्रोफॉमेंस की तो इतने powerfull प्रोसेसर होने के चलते आपको हेवी uses या हेवी Gaming के बे बावजूद आपको कोई परेसानी नही आएगी । दोस्तो एक और +point यह भी है की आप इस बजट फोन में pubg जैसे Heavy Games को HD सेटिंग्स पे High Graphic में खेल पाएंगे! गेमिंग के मामले में यह फोन सभी बजट फोन्स को टक्कर देगा !
Realme C3 Design
दोस्तो Realme ने इस बार अपने C सीरीज के Smartphone में Design के मामले में भी कुछ यूनिकी किया है । आपकी बार C3 में दिया है , New Sunrise Design जो की इस फोन को एक प्रीमियम Look Provide करता है।
Realme C3 OS & UI
बात करे दोस्तो इस फोन के OS की तो इसमे Android 10 दिया गया है । यह OS बिल्कुल Letest जिसके कारण आप अपने फोन में Dark mode का उपयोग कर पाओगे ! And दोस्तो इसमे मिलता है , Realme की तरफ से new लंच किया गया Realme UI
Realme C3 Colors
Realme ने अपने c3 फोन को दो प्यारे – प्यारे Colors में lunch किया है । जो की सभी Realme के Fans को बहुत ही पसन्द आया है। एक आता है- Blue Color में और दूसरा आता है- Red Color में अगर देखा जाए कलर्स को तो दोनो ही मुझे पर्सनली बहुत ही पसन्द आया है! आप दोनो में से किसी को भी ले सकते है!
Realme C3 RAM, ROM & Price
अब बात आति है , Veriants की तो इसमे आपको दो veriant मिल जाता है। जिसका मैने Veriants & Price बताया है।
- 3GB/32GB – Rs6999
- 4GB/64GB – Rs 7999
Realme C3 Card Slot
So Guy’s आज के जवाने में अगर आप अपने फोन्स में एक सिम कार्ड और एक मेमोरी कॉर्ड लगते है । तो अब भूल जाईये क्यों की इसमे आपको 2 सिम कार्ड के साथ 1 मेमिरी कार्ड वाला ऑप्सन उपलब्ध है । आप इसमे 256 GB तक का अलग से मेमोरी कार्ड लगा सकते है।
Realme C3 BoX Content
बॉक्स content की बात करी जाए तो बॉक्स में मिलता है । Realme का C3 smartphone और साथ ही 10w का नर्मल सा एक चार्जर with micro USB डेटा केबल & सिम टूल और कुछ Documentation जिसमे फोन के बारे बे बताया गया है। इस फोन के साथ किसी भी प्रकार का फोन का back cover नही मिलता है । और नाही earphones जो की आजकल महंगे फोन के साथ भी नही मिलता है ।सो Guy’s यही था आज के इस पोस्ट का review आशा करता हु, की आपको यह पोस्ट को पढ़ कर स अच्छा लगा होगा|
Conclusion – आपको यह Realme C3 Smartphone Full Review in Hindi सबधित पोस्ट कैसा लगा| निचे कमेंट करके अपनी राय जरुर दे| साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे| ताकि आपके दोस्त भी इसके बारे में जान सके|
Leave a Reply