TECH DESK : शाओमी ने भारत में अपना Smartphone Redmi 9i को भारत में 14 सितम्बर 2020 को दोपहर 12 बजे लॉन्च लांच कर दिया. रेडमी 9 सीरीज का लॉन्च होने वाला ये चौथा फोन है इससे पहले Redmi 9, Redmi 9A और Redmi 9 Prime को कंपनी पहले ही लॉन्च कर चुकी है.
रेडमी 9आई को पहले ही फ्लिपकार्ट और एम आई की आधिकारिक वेबसाइच पर लिस्ट किया जा चुका है. फोन के लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के फीचर्स लीक किए जा चुके हैं.
- बड़ा फैसला: सरकार ने हटाया निजी बैंकों पर लगा प्रतिबंध, कर सकेंगे सरकारी लेनदेन
- देश में 1 मार्च से दूसरे चरण का टीकाकरण, 60 साल से ऊपर के लोगों को लगेगा टीका
- बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत 14 लोगों पर केस दर्ज
- दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम! जाने पूरा खबर
खास फीचर्स
लिस्टिंग के मुताबिक, Redmi 9i 4GB रैम के साथ आएगा. फोन की कीमत 7,999 रुपये है जो रेडमी 9 ए से ज्यादा है. बता दें फोन में MIUI 12 पर चलेगा. ऐसा भी कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन में बेहतरीन गेमिंग, फोटोग्राफी और स्टोरेज अनुभव मिला है.
Redmi 9i 6.53-इंच के HD डिस्प्ले, 5,000mAh की बैटरी और मीडियाटेक हेलियो G25 प्रोसेसर के साथ भी आ सकता है. Redmi 9i पिछले महीने लॉन्च हुए Redmi9A को फॉलो करेगा, इसकी कीमत 6,799 से शुरू होती है.
फोन में 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 6.53-इंच की एचडी + एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है. यह 2.0 गीगाहर्ट्ज पर मीडियाटेक हेलियो जी 25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है.
Leave a Reply
View Comments