BIHAR DESK : बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान दोनों सदनों में अजीब से नजारे देखने को मिल रहे हैं| कभी विरोध के नाम पर RJD समेत विपक्षी दलों के विधायक प्याज और गैस सिलेंडर के साथ विधानसभा पहुंच रहे हैं तो कभी तेजस्वी यादव साइकिल और ट्रैक्टर के साथ| इस बीच मंगलवार को राजद के एक विधायक विधानसभा में आला और बीपी मशीन के साथ पहुंचे|


मामला राजद के विधायक डॉ| मुकेश रौशन से जुड़ा है जो मंगलवार को अचानक से सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए आला और बीपी मशीन लेकर विधानसभा पहुंचे| पत्रकारों ने राजद विधायक मुकेश से पूछा कि यह तो विधानसभा है न कि अस्पताल, फिर आप यहां बीपी मशीन और आला लेकर क्यों आए हैं? इस पर राजद विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ब्लड प्रेशर नापने के लिए मैं यह मशीन लेकर आया हूं|
मालूम हो कि बिहार विधानपरिषद की कार्यवाही के दौरान सोमवार को नीतीश कुमार राजद एमएलसी पर आगबबूला हो गए थे| विधानपरिषद के भीतर जब तारांकित प्रश्न का जबाब ग्रामीण कार्य मंत्री दे रहे थे, उस समय आरजेडी एमएलसी सुबोध राय के खड़े होते ही नीतीश कुमार गुस्सा गए और बैठने को कहा| नीतीश कुमार ने सदस्यों को सदन के नियम-कानून जानने की बात कही|
Leave a Reply