विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) रांची (Ranchi) पहुंचे हैं. तेजस्वी रिम्स (Rajendra Institute of Medical Sciences) में किड़नी का इलाज करा रहे पिता लालू प्रसाद (Lalu Prasad) से शनिवार ( 19 दिसंबर) को मुलाकात करेंगे. वह शुक्रवार को ही रांची पहुंच गए थे.
लालू से तेजस्वी की यह मुलाकात करीब पांच महीने बाद होने जा रही है. विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें फोन पर मार्गदर्शन मिलता रहा था. राजनीति के धुरंधर लालू आज भी बेटे तेजस्वी से बिहार की राजनीति पर विमर्श करेंगे और उन्हें सफलता के मंत्र (success mantra) देंगे.
- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान : OTT प्लेटफॉर्म की स्क्रीनिंग जरूरी है, पोर्न तक दिखा दिया जाता है.
- केरल चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, राहुल के वायनाड में 4 नेताओं का इस्तीफा
- बिहार में बड़ी कार्रवाई, राज्य की सभी जेलों में एक साथ छापेमारी, मिले मोबाइल और भी चीज़े
लालू की तबीयत बेहद नरम
लालू प्रसाद इलाज के लिए रांची के रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. उनकी किडनी फोर्थ स्टेज (Kidney in fourth stage) में हैं. उन्हें अन्य 16 तरह की बीमारियां हैं. उनका इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद का कहना है कि उनकी किडनी अब सिर्फ 25 प्रतिशत ही काम कर रही है. उन्हें डायलिसिस की कभी भी जरूरत पड़ सकती है.
लेकिन वे हमेशा की तरह हंसते-बोलते रहते हैं. सभी को यकीन है कि वे जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे. फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनके हेल्थ की निगरानी कर रही है. तेजस्वी को दोपहर 12 से शाम चार बजे तक लालू यादव से मिलने का समय दिया गया है.
Leave a Reply