Hey Buddy! स्वागत है आपका Mints of India ब्लॉग में| तो इस ब्लोग्पोस्ट में हम जानने वाले है Whatsapp New Features 2020 in Hindi के बारे में| ये Whatsapp New Features क्या है? और क्या हम Whatsapp New Features in Hindi में जान सकते है? तो इन सभी बातो को हम इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक जानेंगे|
Table of Contents
Whatsapp क्या है?
So दोस्तों हम इस Whatsapp New Features को जानने से पहले यह जान लेते है की यह Whatsapp क्या है? तो अगर आपको यह नही पता की Whatsapp क्या है? तो मैं आपको बता दूँ की Whatsapp एक Online Messenger Platform है| तो मैं आपको बता दूँ की पहले के ज़माने में लोग पत्राचार की प्रक्रिया करते थे|
जिसमे लोग पत्रों का आदान प्रदान करते थे| लेकिन समय के साथ साथ सब कुछ काफी बदलता चला गया| पहले लोग कबूतर से सन्देश पहुचाते थे| उसके बाद आया Postman लेकिन इस प्रकिया में बहुत ज्यादा समय लगता था| जैसे की कुछ दिन या कुछ सप्ताह| लेकिन अब समय के साथ इस दुनिया ने काफी तरक्की कर ली है|
तो अब Whatsapp जैसे चीज़े भी अब हमारे जीवन में Exist करने लगी है| तो मैं आपको बताऊँ की Whatsapp की मदद से हम किसी भी प्रकार के सन्देश जैसे की Text Message, Image Message, Video Message और Audio Message के साथ साथ अन्य फाइले कुछ सेकंडो के भीतर ही किसी भी व्यक्ति के पास भेज सकते है|
यह Whatsapp बिलकुल फ्री सुविधा है इस्तेमाल करने के लिए| मैं आपके जानकारी के लिए बता दूँ की आपको Facebook के बारे में जरुर ही पता होगा| तो यह Whatsapp भी Facebook के मालिक Mark Zuckerberg का ही है| इन्होने इस Whatsapp को खरीद लिया है|
Whatsapp New Features 2020
So दोस्तों अभी मैं आपको बता दूँ की अब हम जानने वाले है इस Whatsapp के Latest Features के बारे में| जिन्हें हम Whatsapp New Features 2020 के नाम से जानते है| वही अगर हम इन सभी जानकारियों को हिंदी भाषा में जाने तो इसे हम Whatsapp New Features in Hindi के नाम से जानते है| तो निचे इस आर्टिकल में आपको सभी प्रकार की जानकारियाँ हिंदी में जानने को मिल जाएगा|
Whatsapp Status
So दोस्तों इस Whatsapp की एक फीचर है whatsapp status जो की आजकल लोग इस फीचर को बहुत बड़ी मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है| इसमें फीचर में आपको 30 सेकंड का विडियो और इमेज को अपलोड कर सकते है| और ये Videos और Images यानि Whatsapp Status पुरे 24 घंटे तक उपलब्ध होता है|
Whatsapp Pin Chat
So दोस्तों अभी हम बात करने वाले है इस Whatsapp Pin Chat के बारे में| अगर आपको इसके बारे में नही पता तो मैं आपको बता दूँ| की आजकल आप सभी लोग ही Whatsapp का इस्तेमाल करते है| तो आप जब चैटिंग करते है तब जितने बार Latest Notification आते है| तो पुराने Chat निचे चले जाते है|
But अगर आप इस Whatsapp Pin Chat का इस्तेमाल करते है तो इससे आपको किसी भी मनचाहा Chat को पिन करके उपर रखने का आप्शन मिल जाता है| ये फीचर उन सभी लोगो के लिए ज्यादा फायदेमंद है| जो लोग दिन भर ज्यादा चैटिंग करते है|
Whatsapp Calling Features
So अभी मैं आपको बता दूँ की आपको इस whatsapp में कालिंग का फीचर देखने को मिल जाता है| Whatsapp Calling Feature का मतलब की आपको इस whatsapp की मदद से कालिंग करने की आज़ादी मिल जाती है| जैसा की आपको पता है की कॉल करने के लिए आपको आपके सिम में रिचार्ज करवाना पड़ता है|
लेकिन गर आप किसी माध्यम से अपने डिवाइस को इन्टरनेट से कनेक्ट कर लेते है| तो आपको किसी भी Whatsapp Users को बिना सिम रिचार्ज के कॉल कर सकते है| ये कॉल आपको दो प्रकार के मिलते है| पहला है Whatsapp Video Calling Feature और दूसरा Whatsapp Voice Calling Feature है|
Whatsapp Emojis
तो आजकल आर कोई Chatting करता है| तो सबसे ज्यदा इस्तेमाल वह Emojis का इस्तेमाल करता है| अगर आपको नही पता की ये Emojis क्या है| तो मैं आपको बता दूँ की अगर आपने अपने फोन कीबोर्ड को on किया होगा तो वह आपको कुछ छोटे छोटे फोटो जैसे चीज़े दिखती है|
जिसमे आपको Fire Emojis, Girls Emojis, Heart Emojis के साथ साथ कई अन्य सारे Emojis देखने और free में इस्तेमाल करने को मिल जाता है| वैसे तो सभी अलग फोन में अलग अलग Emojis होते है| लेकिन अब आपको whatsapp की तरफ से भी Emojis उपयोग के लिए मिल जाता है|
Whatsapp Feature List
वैसे तो आपको इस whatsapp में बहुत से features देखने और उपयोग करने को मिल जाता है| लेकिन ऐसे बहुत से फीचर whatsapp में उपलब्ध है| जो फीचर लोगो को पता ही नही होता| जिसके कारन लोग उन फीचर को इस्तेमाल नही कर पाते है| तो निचे मैंने कुछ Features को List में उपलध कराया है| जिन्हें आप ध्यानपूर्वक देख सकते है|
- WhatsApp Group invitation Feature
- WhatsApp Audio picker feature
- Group video/voice call button to Android
- Fingerprint Lock Feature
- Frequently forwarded label
- Consecutive Voice messages
- Reply Privately Feature
- Share WhatsApp Status on Facebook or Instagram
- Picture-in-Picture mode Feature
- Hide muted Status Feature
Conclusion – आपको यह Whatsapp New Features 2020 in Hindi सबधित पोस्ट कैसा लगा| निचे कमेंट करके अपनी राय जरुर दे| साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे| ताकि आपके दोस्त भी इसके बारे में जान सके|
Very nice post on WhatsApp new Features